List all News & Events

Constitution Day ( संविधान दिवस )

2023-11-25 Constitution Day

आज दिनांक 25 नवम्बर ,2023 को श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सामाजिक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस मनाया गया । इस अवसर पर सामाजिक विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भाग लिया । सर्वप्रथम प्रो. नंदिनी कंवर ने इस दिवस की गरिमा को सभी से सांझा किया । इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान विभाग की कला स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा पल्लवी और स्वयं सेविका रेशमा ने अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को संविधान से सम्बन्धित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई ताकि विद्यार्थी संविधान की मूलभूत प्रकिया एवं इसके ड्राफ्ट से परिचित हो सकें। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जय चन्द ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और संविधान के स्वरूप की सामाजिक व्यावहारिकता के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। अंततः सभी विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों ने संविधान उद्देशिका की शपथ ली और भारत देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिए संविधान के सभी नियमों का पालन करने और समाज को जागृत करने का संकल्प लिया । इस अवसर पर बाबा साहब अंबेडकर को याद करते हुए सभी स्वयं सेवकों एवं विद्यार्थियों ने उनके कार्यों की सराहना की और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई