List all News & Events

National Sports Day 2024-2025

National Sports Day 2024-2025

29th August 2024

Paonta Sahib: श्री गुरुगोबिन्द सिंह जी कॉलेज में खेल दिवस का आयोजन! बैडमिंटन प्रतियोगिता में 8 टीमों ने लिया भाग

Paonta Sahib: श्री गुरुगोबिन्द सिंह जी गर्वमेंट कॉलेज के परिसर में खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वैभव कुमार शुक्ला ने शिरकत की। खेल दिवस के अवसर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 8 टीमों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में एक टीम महाविद्यालय के प्रोफेसरों की भी थी जिसमें प्रो अरूण दैफरिक व प्रो संदीप शर्मा शमिल रहे। इसके बाद दृिष्टि ने शानदार डांस की प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ. जफर अली ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस भारत में हर साल 29 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन विशेष रूप से महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिन्होंने भारतीय हॉकी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

राष्ट्रीय खेल दिवस का उद्देश्य खेल और शारीरिक फिटनेस के महत्व को बढ़ावा देना और देश के एथलीटों की उपलब्धियों को सम्मानित करना है। इस दौरान उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग में एक पीयन, एक स्टार कीपर, एक ग्राउंडमैन, एक जीम चालक की सुविधा मांगी। इसके अलावा उन्होंने विभाग के लिए एक कम्प्यूटर की भी मांग रखी व खेलकूद समिति के पुनर्गठन की मांग उठाई।