List all News & Events

CHEMISTRY WEEK Organized by CHEMI-GREEN CLUB


Download

CHEMISTRY WEEK

Organized by CHEMI-GREEN CLUB

(DEPARTMENT OF CHEMISTRY)

CONCLUDING PROGRAMME

16th Nov, 2022

The CHEMI-GREEN CLUB, formed by the DEPARTMENT OF CHEMISTRY at Shri Guru Gobind Singh Ji Government College, Paonta Sahib celebrated the concluding prize distribution ceremony of CHEMISTRY WEEK on 16 November 2022 under the chairmanship of Principal, Dr. Pramod Patial. Retired Principal, Mrs. Devendra Gupta attended the ceremony as the Chief Guest and the prize money was sponsored by retired lecturer Mrs. Kamla Joshi. The program started with the formal welcome of the Chief Guest by Professor Amita Joshi, Head of the Department of Chemistry. After this, various cultural programs were presented by the students on the theme "Fibers and Fabric", in which power point presentation by Yunus, Anukriti and Anjali, skit by Kavita and group, fabric show by Shruti and Mohini were highly appreciated. Dr. Pooja Bhati, Professor,  Chemistry Department, then announced the newly formed Executive Committee of Chemigreen Club, in which Vineet Goyal, B.Sc. 3rd year, as President, Dheeraj, B.Sc. 2nd year as Vice President, Tanya, B.Sc.3rd year as Secretary and Kavita, B.Sc.1 as Social Secretary were selected. Apart from this, Junaid was selected as best member in Teaching Squad, Visakha in Plantation Squad, Yunas in Lab and Library Squad, Kajal in Energetic Squad and Ashish (BSC II) and Neha (BSC I) in Best Volunteer were selected. . In the end, the Chief Guest distributed prizes to all the prize winners and executive members. In her address, the Chief Guest inspired all the students to participate enthusiastically in co-curricular activities along with studies. At the end of the program, a vote of thanks was presented by Kavita (B.Sc. I), Social Secretary, Chemigreen Club. Dr. Ritu Pant, Prof. Vimi Rani, Prof. Chinu Bansal, Prof. Deepa Chauhan, Prof. Reena Chauhan, Dr. Vivek Negi, Office Superintendent Mr. Harish Sharma, Mr. Naresh Batra graced the programme. The program ended with the national anthem.

 

 

 

 

Paonta Sahib: श्रुति एवं मोहिनी के फैब्रिक शो को मिली सराहना

केमिग्रीन क्लब ने किया "फाइबर्स एंड फैब्रिक" थीम पर प्रतियोगिताओं का आयोजन, क्लब की कार्यकारिणी का भी गठन...

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग के नवगठित केमिग्रीन क्लब के सदस्यों द्वारा केमिस्ट्री वीक के अंतर्गत "फाइबर्स एंड फैब्रिक" थीम पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस आयोजन के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह प्राचार्य डॉ प्रमोद पटियाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त प्राचार्य देवेंद्र गुप्ता ने बतौर मुख्या अतिथि शिरकत की तथा पुरस्कार राशि सेवानिवृत्त लेक्चरर कमला जोशी द्वारा दी गयी। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ रसायन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमिता जोशी द्वारा मुख्या अतिथि के औपचारिक स्वागत से हुआ। इसके उपरान्त छात्रों द्वारा "फाइबर्स और फैब्रिक" थीम पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिनमे यूनस, अनुकृति एवं अंजलि द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, कविता एवं ग्रुप द्वारा लघुनाटिका, श्रुति एवं मोहिनी द्वारा फैब्रिक शो को अत्यंत सराहा गया।
रसायन विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ पूजा भाटी ने इसके बाद केमिग्रीन क्लब के नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे अध्यक्ष के पद पर बीएससी तृतीय वर्ष के विनीत गोयल, उपाध्यक्ष पद पर बीएससी द्वितीय वर्ष के धीरज, सचिव के पद पर तान्या एवं सोशल सेक्रेटरी के पद पर कविता को चुना गया।

 

इसके अतिरिक्त बेस्ट मेंबर ऑफ़ टीचिंग स्क्वाड में जुनैद, प्लांटेशन स्क्वाड में विशाखा, लैब और लाइब्रेरी स्क्वाड में यूनस, एनर्जेटिक स्क्वाड में काजल तथा बेस्ट वालंटियर में  आशीष (बीएससी द्वितीय ) एवं नेहा (बीएससी प्रथम ) को चुना गया। अंत में मुख्यातिथि द्वारा सभी पुरस्कार विजेताओं एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को पुरस्कार वितरित किये। अपने सम्बोधन में मुख्या अतिथि ने सभी विद्यार्थियों को पढाई के साथ साथ सह पाठ्यक्रम गतिविधयों में इसी प्रकार बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में कविता (बीएससी प्रथम) सोशल सेक्रेटरी केमिग्रीन क्लब द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया  महाविद्यालय के प्रोफेसर ऋतु पन्त, विमि रानी, चीनू बंसल, दीपा चौहान, रीना चौहान, विवेक नेगी, कार्यालय अधीक्षक हरीश शर्मा, नरेश बत्रा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।